बिलाईगढ़

धनसीर:दिशा पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस।

बिलाईगढ. धनसीर के दिशा पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा भारत के द्वितीय राष्ट्रपति, महान विचारक और भारतरत्न डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल्य चित्र दीप प्रज्ज्वलित व पुजा-अर्चना कर शिक्षक दिवस मनाया गया। शिक्षकों के महत्व को उजागर किया। वहीं शिक्षकों ने भी बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

दिशा पब्लिक के असिस्टेंट डायरेक्टर ने बताया कि डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति रहे। वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक थे। उनके इन्हीं गुणों के कारण सन् 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था।

इस शुभ अवसर पर दिशा पब्लिक स्कूल धनसीर के डायरेक्टर मानिकपुरी सर, असिस्टेंट डायरेक्टर कर्ष सर, प्राचार्य कुमार सर, मिस अंजू, मिस गिरजा,मिस ज्योति, मिस ममता, मिस अंजली,आया दीदी, अनेकों कर्मचारी व गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button