
ग्राम छिबर्रा में ठाकुर देवता एवं करिया ध्रुवा मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल
पिथौरा। ग्राम छिबर्रा में ठाकुर देवता एवं करिया ध्रुवा मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए तथा ठाकुर देवता जी एवं करिया ध्रुवा जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की समृद्धि की मंगल कामना की।विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए ठाकुर देवजी एवं करिया ध्रुवा जी का आशीर्वाद महत्वपूर्ण है। जिस तरह गांव चलाने की पूरी ज़िम्मेदारी गांव के बुजुर्गों पर रहती है, कुछ भी कार्यक्रम मुखिया को बिना पूछे नहीं करते हैं, मतलब सार्वजनिक काम हो तो पूरी ज़िम्मेदारी एवं मार्गदर्शक के रुप में बड़ों की भूमिका रहती है, उसी तरह से गांव में ठाकुर देवता है। ठाकुर देवता ग्राम के सब देवता में से बड़े माने जाते हैं, इसलिए सबसे पहले पूजा ठाकुर देवता की होती है। जो भी बाहरी प्रकोप आता है, उसे ठाकुर देवता रोकते है और गांव में कोई भी बाधा आने वाली होती है, तो देवता बता देते है कि गांव मे बाधा आने वाली है। ये बता देते हैं कि इससे बचकर रहना, तो फिर हम उसके बताये नियम का पालन करते हैं और गांव में समृद्धि एवं खुशहाली बनी रहती है। ठाकुर देवता जी की तरह करिया ध्रुवा एक महाशक्ति है जिनकी पूजा अर्चना करने से हमारी मनोकामना की पूर्ति होती है तथा उनके आशीर्वाद से हमारे जीवन में खुशहाली बनी रहती है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रुपकुमारी चौधरी को ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील करते हुए मोदी जी के गारंटी और जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार बताये।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी,महामंत्री आशीष शर्मा,महामंत्री अशोक चौधरी,सरपंच मथुरा प्रसाद पटेल,ग्राम प्रमुख संतलाल पटेल,मण्डल मंत्री गयाराम धीवर, मण्डल उपाध्यक्ष सुरेन्द्र साहू,बैगा प्रभु दीवान, विधायक जनसंपर्क कार्यालय पिथौरा प्रभारी छबिलाल रात्रे,पूर्व सरपंच नारायण पटेल, लोकनाथ सिन्हा,रामप्रसाद यादव,ठण्डाराम पटेल,टेकराम,दीनदयाल धीवर,संजय गोयल, रामधीन सिन्हा,शिवपाल ठाकुर,रणजीत ठाकुर, हेमलाल पटेल,श्रीराम पटेल समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।