
क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में पहुंचे भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल जी,खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन।
बसना.अंचल के ग्राम नौगड़ी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए खिलाडिय़ों, ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य अतिथि डॉ.सम्पत अग्रवाल का जोरदार स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ.सम्पत अग्रवाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते परिचय किया और खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने की अपील करते टाॅस उछाल कर मैच का शुभारंभ किया। उपस्थित खिलाड़ियों और नागरिकों को संबोधित करते हुए डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि खेल में हार और जीत खेल के दो महत्वपूर्ण हिस्से हैं। जिसमें एक जीतता है और एक हारता है। हार से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि एक अच्छे और मेहनती खिलाड़ी का परिचय देते हुए आगे बढ़ना चाहिए। गांवों में एकता कायम रखने का सहज और लोकप्रिय माध्यम खेल हो इस उद्देश्य को लेकर ग्राम में क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन प्रेरणादायी है। खेल से ही लोगों में आपसी प्रेम,सद्भाव और टीम भावना का संचार होता है।
इस दौरान गढफुलझर सहकारी समिति अध्यक्ष शिवकिशोर साहू, सेक्टर प्रभारी संतलाल नायक , सह प्रभारी टीकेश्वर सिदार, कोषाध्यक्ष मोहरसाय ओगरे, ग्राम प्रभारी सीताराम पटेल, परदेशी पटेल, गदाधर पटेल, यशवंत सिदार, नौगड़ी क्रिकेट टीम अध्यक्ष गोपीचंद पटेल,भंवरपुर अध्यक्ष खीरसागर बुडेक, खवासपाली अध्यक्ष लक्ष्मीकांत, पिरदा अध्यक्ष देवेन्द्र, भस्करापाली अध्यक्ष डोलचंद पटेल, लोकेश्वर पटेल, प्रमोद बरिहा, किरणकुमार जगत,प्रेमसागर जगत ननकी, प्रेमकुमार, जीतू , जितेंद्र, सोनू, चंद्रमणि, ठाकुरराम निषाद, लंबोदर ,कार्यकर्ता बन्धु एवं आयोजन समिति के सदस्यगण सहित बडी़ संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
नौगड़ी.नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक,नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल जी ने नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नरसेवा-नारायण सेवा की कल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे समस्त स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यों जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर,नेत्र शिविर,रक्तदान शिविर, शिक्षा,खेल-खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन,मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था ,शिक्षण संस्थानों में सहयोग,तीर्थ यात्रा इत्यादि जनसेवा कार्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा कार्यो का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
इस विशेष बैठक में सैकड़ों मातृशक्ति सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।