
पिथौरा
भगतदेवरी : सगाई कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल
पिथौरा । ग्राम भगतदेवरी निवासी श्री नंदकुमार बरिहा – श्रीमती खेमा बरिहा (नीलांचल सेवा समिति महिला ग्राम प्रभारी) के घर सगाई कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए तथा उनकी सुपुत्री भाग्यश्री (तनु) को सगाई की बधाई देते पूरे परिवार की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर नीलांचल सेवा समिति भगतदेवरी सेक्टर प्रभारी मुकेश प्रधान, ग्राम डाभाखार महिला प्रभारी किरण सोना, जमा मांझी, संतोषी गहिर सहित परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहें।