
राज्य स्तरीय राम कथा का रसपान करने पिटियाझर और शेर पहुंचे किसान नेता अशवंत तुषार साहू
महासमुंद(छत्तीसगढ़)//महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिटियाझर, शेर में राज्य स्तरीय राम कथा का आयोजन कराया गया जिसमें किसान नेता अशवंत तुषार साहू जी सम्मिलित होकर दीप प्रज्वलित कर श्री राम भगवान की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया व क्षेत्र के सुख समृद्धि का कामना किया।उन्होंने कहा कि वर्तमान काल में श्री राम कथा की बहुत आवश्यकता है, क्योंकि कथा समाज में परस्पर अविश्वास, जनित बिखराव, पारस्परिक द्वंद्व, राजनीतिक झगड़े आदि समस्याओं का समाधान करती है तथा सामाजिक व्यवहार, परमार्थिक कर्तव्यों का बोध कराकर व्यक्ति को दृढ़ बनाती है। अन्याय, अत्याचार, अनैतिकता जैसे भयंकर दानवों से जूझने का सामर्थ्य केवल राम कथा से ही मिलती है।
आयोजक समिति के द्वारा श्रीफल भेंटकर किसान नेता अशवंत तुषार साहू का सम्मान किया। इस अवसर पर पार्षद राजू चंद्राकर ,अरविंद पहरे , जितेन साहू,घनश्याम साहू, सेवन साहू ,डॉक्टर सोहन साहू तुला राम साहू, संजय साहू ,देवेंद्र साहू, निखिल नायक, टेमन साहू, त्रिलोक साहू , डॉक्टर डालु राम साहू, टीकम साहू ,चंद्रशेखर साहू, किशन साहू, राम लाल साहू सैकड़ों श्रोता मौजूद रहे।