
छत्तीसगढ़ पहुंचे भाजपा के नए प्रदेश प्रभारी श्री ओमप्रकाश माथुर, डॉ.सम्पत अग्रवाल ने फुलमाला व भगवा गमछा से किया स्वागत
रायपुर। आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व छत्तीसगढ़ प्रदेश के नवनियुक्त प्रभारी आदरणीय श्री ओम प्रकाश माथुर रायपुर पहुंचे।स्वामी विवेकानन्द एयरपोर्ट पर श्री ओमप्रकाश माथुर के रायपुर प्रथम आगमन पर स्वागत करने भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल, नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष श्री सुमित अग्रवाल व दिग्गज नेताओं सहित हज़ारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें तथा फुलमाला व भगवा गमछा पहनाकर भव्य स्वागत किया।जहां से रैली के माध्यम से उन्हें प्रदेश भाजपा कार्यालय तक लाया गया। भाजपा के नए प्रभारी का चार दिन तक प्रदेश में प्रवास होने से भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।
वह प्रदेश में चार दिन तक रहकर कोर कमेटी, प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा, जिला प्रभारी, सह प्रभारी, जिला अध्यक्ष, संभागीय प्रभारी और प्रदेश महामंत्रियों की बैठक लेंगे। इसके बाद सांसदों और विधायकों से मुलाकात एवं मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी,सभी प्रकोष्ठों के संयोजकों और सह संयोजकों से मुलाकात व कुछ व्यक्तिगत परिचित लोगों से भेंट मुलाकात तथा स्थानीय नेताओं से मिलेंगे।
श्री ओमप्रकाश माथुर छत्तीसगढ़ के नए प्रदेश प्रभारी होने के साथ साथ छत्तीसगढ़ की राजनीति के लिए नया नाम है। किन्तु राष्ट्रीय स्तर पर देखें तो वह एक सक्रिय और दमदार शख्सियत के रूप में विरोधीयो को लोहा मनवा चुके हैं। 80 के दशक में जब कांग्रेस देश में मजबूत थी और भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर अपने अस्तित्व के लिए अटल-आडवाणी के नेतृत्व में संघर्ष कर रही थी। तब राजस्थान में भैरोसिंह शेखावत को सारथी के रूप में श्री ओमप्रकाश माथुर का साथ मिला था।
श्री ओमप्रकाश माथुर अपने प्रारंभिक राजनीतिक दौर राजस्थान में सक्रिय रहकर 1990 से 1998 तक भैरोसिंह की सरकार में सहयोगी रहें। 2002 में माथुर को देश के अन्य राज्यों में भाजपा के चुनावों का जिम्मा मिला। इनमें उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड जैसे राज्य रह चुके हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के करीबी नेताओं की सूची में शामिल ओम प्रकाश माथुर को उत्तरप्रदेश चुनाव की कमान भी सौंपी गई थी।