
नीलांचल जनसंपर्क टीम के द्वारा आयोजित बैठक में ग्रामवासियों ने नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता ली।
पिथौरा,18 जून 2022/बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह एवं टोंगोपथरा में नीलांचल सेवा समिति की जनसंपर्क टीम के द्वारा विशेष बैठक आयोजित किया गया। जिसमें नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा नरसेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते हुए निस्वार्थ भाव से किये जा रहे स्वास्थ्य संबंधी सेवा कार्य जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर,नेत्र शिविर, रक्तदान शिविर इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। एवं जनसेवा कार्यों पर चर्चा किया गया। इस दौरान डॉ.सम्पत अग्रवाल के जनसेवा कार्यों से प्रभावित होकर 20 से अधिक ग्रामवासियों ने नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता ली। नीलांचल जनसंपर्क टीम के द्वारा परिचय पत्र सह-प्रमाण पत्र प्रदान कर ग्रामवासियों का स्वागत सम्मान किया।
इस विशेष बैठक में नीलांचल जनसंपर्क टीम से केके शर्मा,अश्वनी प्रधान,विजय पटेल,उद्धव पटेल,मोनिका मैथ्यूज,तेजेश्वरी पाण्डेय,राजेश कुमार चक्रधारी,लोकनाथ खुंटे के साथ ग्राम अमोदीडीह में रेशमलाल साहू,अनिल बारीक,किरण खरिया,जितेंद्र प्रधान,देवेंद्र बरिहा,पुरुषोत्तम भोई,संतोषी निषाद,गाड़ाराय निषाद एवं ग्राम टोंगोपथरा में दिलीप बारिक,राधेश्याम प्रधान,विराट मेहेर,भास्कर यादव,सुरेंद्र नायक,गोवर्धन बरिहा,तेजकुंवर बरिहा,अजय यादव,विरान्सी यादव,नरेश नायक,नरेश बरिहा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी बैठक में शामिल हुए।