
पिथौरा
नीलांचल सेवा समिति के पदाधिकारियों ने डॉ.सम्पत अग्रवाल जी से की मुलाकात
पिथौरा.नीलांचल सेवा समिति परसवानी सेक्टर अंतर्गत ग्राम सागुनढाप के नीलांचल महिला समिति अध्यक्ष हाराबाई ,सचिव संजना भोई, ग्राम पंचायत पतेरापाली सचिव सुभाष साहू, ग्राम माटीदरहा गौटिया मधुसूदन प्रधान, ग्राम पंचायत माटीदरहा सचिव मोहित साहू, ग्राम पंचायत माटीदरहा सरपंच अलेख बाघ, ग्राम किशनपुर निवासी देवराज बारीक, अरक्षित बारीक, प्यारी सेठ, अश्वनी साहू, लिंगराज बारीक, भोजराज बारीक,बलराम साहू ने ग्राम सागुनढाप चौक में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ.सम्पत अग्रवाल जी से सौजन्य मुलाकात कर नीलांचल सेवा समिति के जनसेवा कार्यो से संबंधित प्रमुख विषयों पर चर्चा किया गया।
इस दौरान सेक्टर प्रभारी किरण पटेल, सह प्रभारी मोहित पटेल, सह प्रभारी कमल साहू सहित नीलांचल सेवा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहें।