
युवक-युवती परिचय सम्मेलन:बसना में मरार पटेल समाज का वैवाहिक परिचय सम्मेलन में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल
बसना. माता सावित्री बाई फुले जयंती के अवसर पर प्रदेश मरार पटेल समाज एवं फुलझर राज बसना के संयुक्त तत्वाधान में मरार पटेल समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहें, यहाँ आयोजित कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल जी शामिल हुए, सर्वप्रथम डॉ.सम्पत अग्रवाल जी ने मरार पटेल समाज प्रमुखों का शाल श्रीफल से सम्मान किया, तत्पश्चात मरार पटेल समाज पदाधिकारियों के द्वारा डॉ.सम्पत अग्रवाल जी का श्रीफल, अंगवस्त्र एवं फुलमाला से भव्य स्वागत कर मोमेंटो से सम्मानित किया गया , इस कार्यक्रम के दौरान युवक युवती परिचय पुस्तिका एवं कैलेंडर का विमोचन किया गया तथा रुबिना दयाला,गीता पटेल,ज्योति पटेल,सविता कुमार,उर्मिला मिश्रा,अंजूबाला पटेल एवं तारा पटेल को माता सावित्री बाई फुले सम्मान से सम्मानित किया गया।है इस मौके पर समाज के अनेकों युवक युवतियों का विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें युवक युवतियों ने अपने नृत्य एवं गीत से सभी का मन मोह लिया।
डॉ.सम्पत अग्रवाल जी ने कहा कि भारती की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले ने पूरे देश में शिक्षा का अलख जगाई थी उन्होंने अपने जीवन को एक मिशन की तरह से जीया जिसका उद्देश्य था विधवा विवाह करवाना, छुआछूत मिटाना, महिलाओं की मुक्ति और दलित महिलाओं को शिक्षित बनाना।मरार पटेल समाज की ओर से हर वर्ष माता सावित्रीबाई फूले जयंती 3 जनवरी को यह प्रदेश स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन होता है।
इस मौके पर सुश्री हीना कांवरे (विधायक, मध्यप्रदेश) , श्रीमती रुपकुमारी चौधरी (पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष), डॉ एन. के.अग्रवाल, त्रिलोचन पटेल (पूर्व विधायक), गजेन्द्र साहू (अध्यक्ष, नगर पंचायत बसना ) , रमेश यदु (सर्व समाज, प्रदेश अध्यक्ष) , राजेन्द्र पटेल (प्रदेश अध्यक्ष), पवन पटेल (जिलाध्यक्ष), हरिचरण प्रधान, सुनील पटेल, अमरसिंह पटेल, बिशेषर पटेल, लोचन पटेल, रामेश्वर पटेल, केशव पटेल, कृष्ण पटेल, हनस पटेल, श्रीमती किरण पटेल, त्रिपुरारी पटेल, त्रिनाथ पटेल, शिवनारायण, खेल सिंह नायक, रितेश पटेल, लिलार पटेल, घनश्याम पटेल, भगतराम पटेल, खेमराज पटेल, उद्धव पटेल, परमानन्द पटेल, मालिक राम, डोलामणी नायक, जयदेव पटेल, सीडी बघेल सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहें।