
गढफुलझर में मकर संक्रांति के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन,भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल
बसना. पूरे देश में मकर सक्रांति का त्यौहार मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में बसना अंचल के ग्राम गढफुलझर स्थित बाबा कुटी में मकर संक्रान्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए.कार्यक्रम आयोजक समिति द्वारा पुष्पहार से स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने लोगों को तिल व मुंगफली की लड्डू बांटकर मकर संक्रांति की बधाई दी एवं कहा कि यह हमारी संस्कृति है, आज के दिन दही, चुड़ा, तील- मुंगफली की लड्डू, तिलकुट का सेवन किया जाता है। सनातन धर्म की वर्षों से आ रही परंपरा है, जिसका हम निर्वहन कर रहे हैं।
इस अवसर पर बाबा शौकी दास,जोगेन्दर सिंह, संयोजक हरजिंदर सिंह हरजू, बंसुला सेक्टर प्रभारी उपेंद्र साव, गढफुलझर सेक्टर प्रभारी महेंद्र प्रधान, जितेंद्र सिंह बंटी, जसबीर सिंह, गजानंद पाण्डेय, कुशल रात्रे,कान्हा अग्रवाल,अरुण दास, वासुदेव दास, बनबासु दास, संकिर्तन दास, जगन्नाथ दास, सुदर्शन दास, भक्त चमार सिंह, भक्त रामप्रसाद, भक्त सुखलाल आदि उपस्थित रहें।