
कबड्डी हमारी प्राचीन खेल विधा में से एक है इसे सहेजने के लिए इस तरह का आयोजन होना जरूरी है : डॉ.सम्पत अग्रवाल
पिथौरा. नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बसना विधानसभा क्षेत्र के पिथौरा ब्लाक के ग्राम ताला में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का पुजा-अर्चना कर फीता काटते हुए शुभारंभ किया। इस दौरान आयोजक समिति व ग्रामीणों ने उनका पुष्पहार व श्रीफल से स्वागत सम्मान किया।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने लोगों को आयोजन के लिए सराहना की व परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कबड्डी हमारी प्राचीन खेल विधा में से एक है इसे सहेजने के लिए इस तरह का आयोजन होना जरूरी है। कबड्डी चपलता, साहस, बुद्घि का खेल है। खिलाड़ियों को अनुशासन व समर्पण का पालन कर अपना प्रदर्शन करना चाहिए व टीम को खेल खिलाड़ी की भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया तो खेल को जीवन का एक अहम हिस्सा बताया।
उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नरसेवा-नारायण सेवा की कल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे समस्त स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यों जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर,नेत्र शिविर,रक्तदान शिविर, शिक्षा, खेल-खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था व नलकूप खनन,शिक्षण संस्थानों में सहयोग,तीर्थ यात्रा इत्यादि जनसेवा कार्यों के बारे में बताया।
इस दौरान प्रमुख रूप से बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, पथरला सेक्टर प्रभारी बीरेंद्र प्रधान, अश्वनी प्रधान, आकाश सिन्हा, शिवकिशोर साहू, मोहित पटेल, बसंत पटेल, बिक्रम प्रधान, गोपाल गडतिया, अजय प्रधान, बसंत साहू, भरत चौधरी, मनोज साहू, सनेत प्रधान, मधुसूदन प्रधान, बिसाहु बुडेक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।