बसना

नीलांचल सेवा समिति क्षेत्र में खेलों के संवर्धन और युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु संकल्पबद्ध है – डॉ.सम्पत अग्रवाल

बसना। नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में बसना विधानसभा स्तरीय युवा खेल महोत्सव का आयोजन आगामी 15 अप्रैल से 10 मई तक किया जा रहा है। जिसके संबंध में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में नीलांचल सेवा समिति मुख्यालय में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें युवा खेल महोत्सव में आयोजित होने वाले ड्युस बाल क्रिकेट, वालीबॉल एवं कबड्डी के रुपरेखा पर चर्चा किया गया। ज्ञात हो कि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ सम्पत अग्रवाल जी के जन्मदिवस अर्थात 10 मई के दिन युवा खेल महोत्सव का समापन समारोह आयोजित होना है।जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम स्टार नाईट गरिमा दिवाकर की प्रस्तुति व स्वरुचि भोज का भी महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

भाजपा नेता डॉ सम्पत अग्रवाल ने कहा कि नीलांचल सेवा समिति क्षेत्र में खेलों के संवर्धन और युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु संकल्पबद्ध है। युवा खेल महोत्सव में ड्युस बाल क्रिकेट, वालीबॉल एवं कबड्डी (पुरुष एवं महिला वर्ग कबड्डी जिला स्तरीय) का आयोजन 15 अप्रैल से 10 मई तक किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 15 अप्रैल शनिवार से 03 मई मंगलवार तक सिंघनपुर स्थित खेल मैदान एवं रात्रिकालीन वालीबॉल व कबड्डी का आयोजन 07 मई सोमवार से 10 मई बुधवार तक पिथौरा स्थित शहीद भगत सिंह खेल मैदान आयोजित किया जा रहा है। पूरे टुर्नामेंट में टीमों को 7000/- रुपये व ट्राफी से 21000/- रुपये व ट्राफी तक का पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक खेलों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों एवं प्लेयर आफ द टुर्नामेंट को आकर्षक इनाम से सम्मानित किया जाएगा। उक्त बैठक कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता डॉ सम्पत अग्रवाल के करकमलों से खेलों के ट्राफी एवं शील्ड का अनावरण किया गया।

इस मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, पार्षद शीत गुप्ता, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, कोषाध्यक्ष विकास वाधवा, पिथौरा सेक्टर प्रभारी विक्की सलुजा, संयोजक निर्मलदास,हरजिंदर सिंह हरजु, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, सह प्रभारी आकाश सिन्हा, आईटीसेल प्रमुख राहुल चतुर्वेदी, सेक्टर प्रभारी संतोष मांझी, उपेन्द्र साव, सोनू छाबड़ा, सतीश प्रधान, वीरेंद्र प्रधान, कमल ध्वज पटेल, चमरा स्वर्णकार, किरण पटेल, भोज कुमार साव, महेन्द्र प्रधान, कन्हैया प्रधान, बसंत पटेल, मुकेश प्रधान, प्रहलाद बुड़ेक, कबड्डी एम्पायर हेमंत बारीक, सह प्रभारी गोपाल गडतिया, ब्रजेंद्र प्रधान, जतिन ठक्कर,कमल साहू, टीकेश्वर सिदार, लोकनाथ साव, योगेश साव,सन्नी रोहिल्ला, राजेन्द्र यादव, एम्पायरगण, खिलाड़ीगण, नीलांचल सेवा समिति सदस्यगण मौजूद रहें।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button