बसना

रेमड़ा रामायण कथा कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल

बसना.ग्राम रेमड़ा में आयोजित दो दिवसीय श्री रामायण कथा कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए एवं अतिथियों के साथ भगवान श्रीरामचंद्र के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर पूरे क्षेत्र के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि रामायण का प्रत्येक पात्र हमे बेहतर जीवन जीने का मार्ग बताता है। उन्होंने ग्रामवासियों को श्री रामायण कथा आयोजित करने पर बधाई दी एवं ऐसे धार्मिक आयोजन हमेशा करते रहने की बात कही जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी भी इस आधुनिकता के दौर में भी संस्कारवान हो। उन्होंने कहा कि रामायण की सबसे बड़ी सीख है कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है, बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों ना हो लेकिन अच्छी नियत एवं गुणों के कारण सच्चाई की ही जीत होती है। इसीलिये हमे सदैव सच्चाई के रास्ते पर ही चलना चाहिए। रामायण हमे भाईचारा की शिक्षा देता है। आज कलियुग में सभी रिश्ते तार-तार हो रहे हैं, जमीन जायदाद के चक्कर मे भाई- भाई का पुत्र अपने पिता का गला काट रहा है, पति- पत्नी में लड़ाई झगड़े होना आम बात हो गई है, ऐसे समय मे हमे रामायण के प्रत्येक पात्र से सीख लेनी चाहिए।एक ओर जहां लक्ष्मण ने 14 साल भाई राम के साथ वनवास किया वहीं दूसरे भाई कैकेयी के पुत्र श्री भरत ने राजगद्दी के अवसर को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि रामायण का प्रत्येक चरित्र भगवान श्रीराम, माता सीता , लक्ष्मण, भरत , हनुमान , सुमित्रा जी सभी निःस्वार्थ भाव से त्याग, समर्पण बलिदान एवं अनन्य भक्ति की शिक्षा देते हैं। डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि रामायण हमें भक्ति में शक्ति एवं विश्वास की शिक्षा देता है, जिस तरह से भगवान का नाम लिखने से पत्थर तैरने लगे और प्रभु श्रीराम का नाम लेकर सम्पूर्ण वानर सेना सेतु बनाकर सागर पार कर गए उसी प्रकार प्रभु श्रीरामचंद्र जी की भक्ति से हम इस भवसागर को पार हो सकते हैं।
प्रभु श्रीराम ने प्रेम, दया एवं समान भाव से मर्यादा में रहकर एक पुत्र, पति, भाई और एक राजा की जिम्मेदारियों का निर्वहन किया इसिलए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है।

उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। और अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने एवं अपने ग्रामों के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। एवं नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में 05 मार्च को पिरदा एवं 12 मार्च को बसना नगर में आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य शिविरों की जानकारी दी।और कहा आप सभी अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी और सुझाव के लिए स्वास्थ्य शिविर में अवश्य पहुंचे।

इस अवसर पर वेणुधर थनापति, ग्राम गौटिया शौकिलाल बगर्ती, दयाल सिंह परमार, ननकु यादव, सकिर्तन यादव, उषत पटेल, यशकुमार सिन्हा, तुलाराम नेताम, गनपत सेठ, बलीराम दाऊ, ठाकुर यादव, गौतम यादव, गोवर्धन यादव, शारदा सिन्हा, ममता सेठ, तपस्विनी सेठ, कांती यादव, गोपाल पटेल, मधू सिदार, पंचराम परमार, गजानंद यादव, जधु भोई सहित बड़ी संख्या में रामभक्त श्रद्धालुजन उपस्थित रहें।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button