
महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर अग्रवाल सभा ने डॉ.सम्पत अग्रवाल को किया सम्मानित.
बसना.अग्रवाल सभा के तत्वावधान में नगर स्थित अग्रसेन भवन में शिरोमणि महाराजा अग्रसेन का जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि महाराजा अग्रसेन एक पौराणिक कर्मयोगी , समाजवाद के प्रणेता एवं महादानी थे। महाराजा अग्रसेन का जन्म अश्विन शुक्ल प्रतिपदा हुआ, जिसे अग्रसेन जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए तथा महाराजा अग्रसेन जी की पुजा अर्चना कर आशीर्वाद लिये। अग्रवाल सभा के द्वारा डॉ.सम्पत अग्रवाल को समाज सेवा के क्षेत्र में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित होने पर पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष कैलाश मित्तल केदारनाथ अग्रवाल, राधे श्याम अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, भरत अग्रवाल,बजरंग अग्रवाल, किशोरी अग्रवाल, काश्मीरी अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, रीतेश अग्रवाल,दिनेश अग्रवाल, ज्योतिप्रकाश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल एवं मातृशक्ति सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के सदस्य मौजूद रहे।