
पिथौरा
एकसिया कार्यक्रम में शामिल हुए डॉ.सम्पत अग्रवाल
पिथौरा(छत्तीसगढ़)//बसना विधानसभा के ग्राम गोड़बहाल के सरपंच सादराम पटेल के पुत्र मोहितेश पटेल एवं पुत्रवधू तारा पटेल के घर एकसिया कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ. सम्पत अग्रवाल शामिल हुए एवं पटेल परिवार को बधाई देते हुए नवजात शिशु को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर पिथौरा सेक्टर प्रभारी विक्की सलूजा, छिबर्रा सेक्टर प्रभारी चमन सेन सहित पटेल परिवार के परिजन उपस्थित थे।