
पिथौरा
अनंत चतुर्दशी पर गणेशोत्सव का समापन, राजासेवैय्या खुर्द में धूमधाम से हुई गणपति बप्पा की विदाई।
पिथौरा. आज अनंत चतुदर्शी के मौके पर नीलांचल सेवा समिति लाखागढ सेक्टर के ग्राम राजासेवैय्या खुर्द में गणपति बप्पा की विदाई की गई।इसके साथ ही 10 दिनी गणेशोत्सव का समापन हो गया है। 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर मूर्ति स्थापना के बाद 10 दिनों तक उनका हर्षोल्लास से पूजन किया गया।
इस अवसर पर नीलांचल सेवा समिति बालमुकुंद साहू, सह प्रभारी लक्ष्मी दीप, खेमराव, रामलाल पटेल,आनंद निषाद, मनहरण साहू, संतराम निषाद, रुपेश राव, सुनील सावडे, यादराम साहू, साहेबराम साहू एवं महिला समुहों के पदाधिकारी सहित नीलांचल सेवा समिति सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित थे।
इस पावन अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल ने समस्त अंचलवासियों को अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं दी।