
झारउड़ेला के सैकड़ों ग्रामवासी पहुंचे नीलांचल भवन,रथ चक्र के दर्शनकर डॉ.सम्पत अग्रवाल को दी बधाई
बसना(छत्तीसगढ़)//नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के जनसेवा कार्यों से प्रभावित होकर ग्राम झारउड़ेला के सैकड़ों नीलांचल सदस्यों ने नीलांचल भवन पहुंचकर जगन्नाथ महाप्रभु के नंदीघोष रथ चक्र के दर्शन किये व पुजा अर्चना कर सुखमय जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान डॉ. सम्पत अग्रवाल ने सभी नीलांचल सदस्यों से मुलाकात कर हालचाल जाना। सभी सदस्यों ने डॉक्टर संपत अग्रवाल को PHD (डॉक्टरेट) की उपाधि से सम्मानित होकर बसना क्षेत्र का मान बढ़ाने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।डॉ.सम्पत अग्रवाल ने संबोधित करते हुए नीलांचल सेवा समिति के द्वारा निस्वार्थ भाव से किए जा रहे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन,खेलों का आयोजन इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि क्षेत्र के बहुत से परिवार नीलांचल के निशुल्क और निस्वार्थ जनसेवा कार्यों का लाभ ले रहे हैं इसलिए अधिक से अधिक नीलांचल की सदस्यता लेकर स्वस्थ रहें।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, नीलांचल मुख्यालय प्रभारी व पार्षद शीत गुप्ता, नीलांचल मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, नीलांचल बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, हरिंदर सिंह , सह प्रभारी आकाश सिन्हा, नीलांचल जनसंपर्क अधिकारी अश्वनी प्रधान, मोनिका मैथ्यूज, तेजेश्वरी पाण्डेय,विजय पटेल, उद्धव पटेल, लोकनाथ खुंटे, सूरज पटेल, मोहन भोई, सारथी भोई, अक्षय भोई,घुरुउ कंवर,संजू भोई, राजेश्वरी भोई, नीरा नाग, कुमारी भोई, शोभा बीसी, सुमती भोई, बसंती भोई, वृंदा नाग, इला बुडेक, सत्यवती बीसी, सुबलया भोई, बिमला भोई, सुकांति भोई, नान्देई बुडेक, पदमा भोई , पार्वती पटेल, सुकून, घुरेई भोई, जानकी श्रीवास, शांति नाग,सरधा भोई, शंकर बाई, पार्वती भोई,जम्बोबती, अक्षरा बुडेक, गुलाबी भोई, मालती पटेल, सुनीधा भोई सहित समस्त नीलांचल परिवार के सदस्य उपस्थित थे।