रायपुर

शेल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद से डॉ. विक्रम आई शाह की टीम के द्वारा निःशुल्क ओपीडी एवं सर्जरी अब अग्रवाल हॉस्पिटल रायपुर में

रायपुर: हड्डी रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण, निःशुल्क ओपीडी एवं सर्जरी अब रायपुर के अग्रवाल हॉस्पिटल में 15 जून दिन बुधवार को हो रहा है जिसमें क्षेत्र के मरीज आकर उक्त संबंधित समस्याओं को लेकर इलाज करा सकते हैं। हॉस्पिटल में शेल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद से डॉ. विक्रम आई शाह की टीम के द्वारा निःशुल्क ओपीडी एवं सर्जरी अग्रवाल हॉस्पिटल रायपुर में होना है जहां-

हड्डी रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण

निःशुल्क ओ.पी.डी. एवं सर्जरी

समय : 15 जून, बुधवार

शेल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद से डॉ. विक्रम आई शाह के टीम के सीनियर सर्जन अब रायपुर शहर में उपलब्ध हैं

जहां डॉ. अमित जयकुमार जैन , MBBS,MS (Mumbai),FIJR-US (Revision) HOD-Arthroplasty Division

डॉ. एम.पी आदित्य MBBS, MS (Ortho) ऑर्थोपैडिक, जॉइंट रिप्लेसमेंट एवं स्पोर्ट्स मेडिसिन

डॉ. सिद्धार्थ अग्रवाल

MBBS, D. Ortho, DNB, MRCS (UK), MFSEM (UK) ऑर्थोपेडिक, जॉइंट रिप्लेसमेंट एवं स्पोर्ट्स मेडिसिन

किसी भी प्रकार की हड्डी रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण का पूरा ईलाज अगर आपको निम्न लक्षण हो जैसे:

● कोविड 19 के बाद हाथ या पैरों में दर्द

• जोड़ों में दर्द एवं आर्थराइटिस

● चलने फिरने या सीढियाँ चढ़ने उतरने में परेशानी

रीड की हड्डी या साइटिका का दर्द एवं सुन्नपन
आदि।
और अधिक जानकारी के लिए अग्रवाल हॉस्पिटल के सम्पर्क न. 9669422262 एंव 8966800400 पर सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

अत्यधिक जानकारी के लिये स्वास्थ्य सलाहकार विनय राणा से संपर्क कर सकते है : 8319467679

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button