
नीलांचल जनसंपर्क टीम ने ली बैठक, डॉ.सम्पत अग्रवाल के जनसेवा कार्यों की जानकारी दी।
पिथौरा,08 जून 2022/बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खुर्सीपहार, डुमरपाली एवं गिरना में नीलांचल सेवा समिति की जनसंपर्क टीम के द्वारा विशेष बैठक आयोजित किया गया। जिसमें नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते हुए निस्वार्थ भाव से किये जा रहे स्वास्थ्य संबंधी सेवा कार्य जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर,नेत्र शिविर, रक्तदान शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने प्रतियोगिता का आयोजन,शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस दौरान नीलांचल जनसंपर्क टीम से के.के.शर्मा, अश्वनी प्रधान,मोनिका मैथ्यूज,तेजेश्वरी पाण्डेय, लोकनाथ खुंटे,विजय पटेल,उद्धव पटेल के साथ ग्राम खुर्सीपहार में मितानिन बहनें माधवी बारीक, भुलता बढ़ाई,सहस कुंवर,लता गिरी,निशीता, ग्रेसी, चमेली, संजुक्ता,जशोवंती,भुमिसुता, शारदा, ज्योति प्रधान, भवानी भोई,लिनीजुक्ता,मुक्ता,सुमोती, पवित्रा, इंदू राणा,पितर, सुशीला, इतवारा,श्यामबाई एवं नीलांचल सेक्टर सुखीपाली के ग्राम डुमरपाली में संजीव प्रधान, लक्ष्मण प्रधान, सुधीर प्रधान, आनंद प्रधान,रिषभ प्रधान, गिरधारी प्रधान, इन्द्रकुमार यादव, अजित प्रधान,सुरज प्रधान, रमेश साहू,नालध्वज बरिहा,उसत साहू तथा ग्राम गिरना में नरेंद्र भोई,जिनेश कुमार प्रधान, विक्रम साहू,रुपानंद गडतिया,फागुलाल भोई,मिनीकेतन भोई, नरेश भोई, धर्मेंद्र साहू, गणेश भोई, उत्तर भोई, उत्तर, चन्दन भोई, नित्यानंद भोई,बनीता भोई, भगवती प्रधान,कांती यादव,नीरो प्रधान, कल्पना विश्वकर्मा, जानकी बरिहा,बुधवारा बरिहा, रेणुका भोई, सुरेंन्द्री भोई, उर्मिला प्रधान,उकिया विश्वाकर्मा, इंदू यादव, महीमा,दीप, सरोज कुमारी मांझी,पद्मिनी बरिहा,सुक्ता बरिहा,शुभम प्रधान, जगदीश साहू, ऋषिकेश भोई सहित बड़ी संख्या ग्रामवासी उपस्थित थे।