
माटीदरहा, धरमपुर एवं भगतदेवरी के महालक्ष्मी पूजा महोत्सव में शामिल हुए डॉ.सम्पत अग्रवाल
पिथौरा. बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम माटीदरहा, धरमपुर एवं भगतदेवरी में माँ महालक्ष्मी पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है, यहाँ आयोजित महोत्सव में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं लोकप्रिय भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए तथा पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इसके पूर्व ग्रामवासियों ने डॉ.सम्पत अग्रवाल का पुष्पहार, भगवा गमछा व शाल श्रीफल से स्वागत सम्मान किया।
इस पावन अवसर पर डॉ. सम्पत अग्रवाल ने ग्रामवासियों को मां महालक्ष्मी पूजा की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने कहा कि माँ महालक्ष्मी धन, समृद्धि और ऐश्वर्य की देवी है, इनके पूजन से धन, उत्तम स्वास्थ्य और प्रसिद्धि मिलती है, जहां माँ महालक्ष्मी का वास होता है वहां हमेशा खुशहाली और शांतिमय वातावरण का माहौल बना रहता है। आप लोगो ने मां महालक्ष्मी पूजा महोत्सव का आयोजन कर भाईचारा, एक दूसरे के लिए प्रेम तथा एकता का संदेश दिया है. माँ महालक्ष्मी से कामना करता हूँ कि हमेशा हमारे सभी ग्रामों में सुख, समृद्धि और खुशहाली के साथ शांतिमय वातावरण बना रहें।
इस मौके पर हितेश देवता महाराज, छन्दाचरण महाराज, गदाधर पण्डा, अलेख बाघ, परसवानी सेक्टर प्रभारी प्रमोद प्रधान, पथरला सेक्टर प्रभारी वीरेन्द्र प्रधान, भगतदेवरी सेक्टर प्रभारी किरण पटेल, सह प्रभारी किशोर कानूनगो, सांकरा सेक्टर सह प्रभारी कमलेश डडसेना, परसवानी सेक्टर सह प्रभारी कमल साहू, मुकेश प्रधान, कलावती भोई, अतिशीला साहू, देवकुंवर साहू, अंजनी साहू, तुलाराम पटेल, केदारनाथ नायक, सानमोती, जामा मांझी, लक्ष्मीलक्ष्मी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।