
छत्तीसगढ़बलौदाबाजार-भाटापाराबिलाईगढ़
योग-आयुर्वेद,मर्म चिकित्सा से क्षेत्र वासियों की सेवा कर रहा है नवयुवक पुनीत साहू
बलौदाबाजार(छत्तीसगढ़ )// बिलाईगढ़ विकासखंड ग्राम भण्डोरा के पुनीत साहू वनांचल क्षेत्र में अपनी प्रतिभा योग आयुर्वेद,मर्म चिकित्सा से मुफ्त में आस पास और दूर दराज के लोगों की सेवा कर रहा है। पुनीत साहू दस साल तक भारत के अलग-अलग राज्यों में योग आयुर्वेद मर्म चिकित्सा का वर्कशॉप किया हरिद्वार में कई साल तक भारतीय संस्कृति उत्थान के लिए कार्य किया।
अब गांव में लौट कर लोगों को
योग आयुर्वेद का महत्व सिखा रहे हैं और 40दिन से विद्यार्थियों को सुबह-सुबह योग की शिक्षा दे रहे, प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति को पुनः जाग्रत कर समाज को स्वस्थ रखने की दिशा में कार्य करने पर हास्य कवि मानक दास मानिकपुरी ने पुनीत साहू को मिलकर शुभकामनाएं दी