
अंकोरी (टांडा) : माता शीतला की पुजा अर्चना कर डॉ.सम्पत अग्रवाल ने लिया आशीर्वाद।
बसना/ नीलांचल सेवा समिति गढफुलझर सेक्टर अन्तर्गत ग्राम अंकोरी टांडा में माता शीतला के मंदिर में पुजा-अर्चना का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल पहुंचकर माता शीतला की पुजा-अर्चना कर माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
तत्पश्चात समस्त ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों के द्वारा डॉ.सम्पत अग्रवाल का चंदन-वंदन,श्रीफल से स्वागत सम्मान किया गया।
इस दौरान डॉ.सम्पत अग्रवाल ने माता के अनन्य भक्त जानकी वैष्णव के निवास स्थान पहुंचे एवं माँ की पुजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस शुभ अवसर पर गढफुलझर संयोजक हरजिंदर सिंह हरजू, नीलांचल सेवा समिति बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, सह प्रभारी आकाश सिन्हा, मुरली नायक, परमा नायक,बंजारा समाज के माता बहनें श्रद्धालुगण सहित बड़ी संख्या में ग्राम अंकोरी टांडा के ग्रामवासी व क्षेत्रवासियों ने मां की पुजा-अर्चना कार्यक्रम में शामिल होकर आशीर्वाद लिये।